श्री अग्रवाल सेवा समिती, वापी
समाज , समाजिकता,संगठन या सामुहिकता ही किसी भी समाज को संगठीत कर ताकतवर बनाता है एवं ईसी बातो को ध्यान मे रखते हुये वर्ष 1984 मे श्री अग्रवाल सेवा समिति , वापी का गठन
स्व• सुर्य प्रकाशजी गर्ग,
स्व• गणेशमलजी अग्रवाल,
श्री बिहारीलालजी गोयल
आदि सदस्यो के द्वारा किया गया एवं प्रथम उद्देश्य अग्रसमाज को एक मंच देना था, नाम मात्र के अग्रवालों के घर थे, समय के साथ साथ कांरवा चलता रहा, नये नये सदस्य जुड़ते रहे, एक नयी कड़ी जुड़ी 2002 के पश्चात सक्रीय युवा सदस्यो का समागम हुआ,
जिनमे प्रमुख
श्री एल• एन• जी गर्ग,
श्री बलवन्त जी तायल,
री सज्जन जी मुरारका,
श्री नवल जी मोदी,
श्री सम्पत जी बेरीया,
श्री कन्हैया जी अग्रवाल,
श्री विजय जी सराफ,
श्री रिषीलालजी गुप्ता,
श्री जे• पी• गोयलजी,
श्री यदुनन्दन जी जालुका.
आदि के अथक प्रयास से समिति ने अपनी एक नयी पहचान बनाई। वार्षिक अग्रसेन जयन्ती का आयोजन काफी धुमधाम से मनाया जाने लगा, अग्रवालो के परिवारों की महिलायें, बच्चे एक दुसरे से अच्छी तरह से परिचित होने लगे एवं यही समिति का प्रथम उद्देश्य था वो सफल हुवा।
सन 2012 मे समिती के सदस्यों ने अपना भवन बनाने कि इच्छा जाहिर कि एवं तब तक अग्रणी सदस्यो मे एक नयी कड़ी ओर जुड़ चुकी थी जिसमे
श्री सुशीलजी झुनझुनवाला,
श्री चन्द्रशेखरजी गोयल,
श्री पवनजी सरायाँ,
श्री संजयजी बंका,
श्री दिपकजी अग्रवाल
आदि।
सन 2015 मे सभी सदस्यो के प्रयास से भवन हेतु जमीन लेने का कार्य सम्पन्न हुआ, परन्तु कुछ आन्तरिक कारण मुख्यता जगह का छोटा होने की वजह से भवन का निर्माण प्रारम्भ न हो सका ।
सन 2018 मे ट्रस्ट के वर्तमान
मैनेजिग ट्रस्टी
श्री एल• एन• जी गर्ग,
चेयरमेन
श्री बलवन्त जी तायल
सभापति
श्री चन्द्रशेखर जी
के प्रयास एवं सभी सदस्यो के आर्थीक सहयोग से भवन का निर्माण कार्य और जगह लेकर प्रारम्भ हुवा।
भवन का निर्माण कार्य 2020 के अन्त तक समाप्त होना तय था परन्तु कोविड 19 की वजह से कुछ विलम्ब हो गया।
सद्स्यो के लिये, सदस्यो के द्वारा वार्षिक दो द्विशीय महाराजा अग्रसेन जयन्ती, दिपावली स्नेह सम्मेलन, सावन की गोठ, धार्मीक स्थानो की ट्रिप के अलावा समिती, समय समय पर कुछ सामाजीक कार्य करती रही है, संक्षेप मे :-
1• नि:शुल्क EYE चेकअप केम्प - समिती के ट्रस्टी श्री सज्जन जी सिंघल के पिता स्व• फतेहचन्द बुद्धराम सिंघल की स्मृती मे प्रतीवर्ष समिती के द्वारा ईस केम्प का आयोजन किया जाता है 2020 मे कुल 915 व्यक्तियो का चेकअप किया गया साथ ही रियायती दर पर चश्मे वितरीत किये गये ।
2• शैक्षणिक योगदान - फीस भरने मे सक्षम नही है, ऐसे बच्चो की फीस समिती के द्वारा उपलब्ध कराई गयी, साथ ही 'नायकवाड प्राथमिक शाला' के हाल का पुर्ननिर्माण कराया गया।
3• आर्थिक योगदान - समिती के द्वारा बधिर बच्चो के स्कुल, आदिवासी लड़कीयो के होस्टल, मैसुर पिंजरापोल सोसाईटी एवं केरेल के बाढ पिड़ीतो हेतु को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान कि गयी ।
4• चिकित्सा सेवा - जरुरतमंद लोगो को समिती के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया ।
5• कोविड 19 - विश्वमहामारी की शुरुवात मे ऐसा लग रहा था कि हल्की सी असावधानी से ही यह बिमारी आपको अपनी आगोस मे जकड़ लेगी, चारो तरफ अफरा तफरी का माहोल था लोग पैदल चल रहे थे, विवश थे , न भोजन था, न पानी था, ऐसे समय मे समिती के वर्तमान
चेयरमेन श्री बलवन्त जी तायल, सभापति श्री चन्द्रशेखर जी गोयल के तत्वाधान मे युवा सदस्यो एवं
श्री पवनजी गुप्ता,
श्री गौतम जैन,
श्री सुरेन्द्र जी अग्रवाल,
श्री हरीशजी अग्रवाल,
श्री सज्जनजी सिघंल
आदि सद्स्यो ने प्रथम दिन से करीब तीन महिने तक सुबह से लेकर शाम तक लोगो के लिये भोजन, पानी कि व्यवस्था कि।
हमारा एक ही लक्ष्य है प्रगती - समाज की, समाज के साथ समिती के योगदान की ....!